आग से फसल बर्बाद किसानों का दर्द देख राजीव राय की आंखे हुई नम
लेखपाल को मौके पर भेजेंगे एसडीएम, क्षति का आंकलन कर दिलाएंगे मदद
घोसी के मूंग बांस और मुंगरेसर में आग लगने से 35 बीघा से अधिक फसल राख
बड़ी संख्या में किसानों की जीविका प्रभावित
मऊ। आग लगने से घोसी ब्लाक के मूंग बांस और मुंगरेसर गांव में लगभग 35 बीघा फसल जलकर राख हो गई। मुंगरेसर में सुरेश हरिजन का सिंचाई के लिए लगा इंजन, पट्टा आदि भी जलकर बर्बाद हो गया। घोसी लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी तथा इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी राजीव राय ने शनिवार को पीड़ित किसानों से मिलकर उनका दुख जाना और मौके से ही एसडीएम को फोन कर उनकी मदद करने की मांग की। एसडीएम ने क्षेत्र के लेखपाल को मौके पर भेजकर क्षति का आंकलन कराने और उन्हें नियम सम्मत सहयोग करने का आश्वासन दिया। आग लगने से ओम प्रकाश हरिजन, रामानंद, रामचंद्र, छोटेलाल, अशोक, गुड्डू, रंजीत, फूलमती, सुरेश, कमला, राम प्रसाद, दुर्विजय, गिरिजा, नंदलाल, सुरेश, रामराजी, कमला प्रसाद, विनोद कुमार, इंद्र कुमार, सकलदेव आदि से मुलाकात की तथा मदद नहीं मिलने पर उन्हें फोन कर आ रही दिक्कतों में मदद लेने को कहा। उन्होंने सहयोग नहीं मिलने की स्थिति में उनके नम्बर 9900016547 पर फोन करने की बात कही।