ईट निर्माता समिति ने की बैठक






ईंट निर्माता समिति की बैठक भीटी स्थित एक निजी गेस्टहाउस मे  वीरभद्र सिंह की अध्यक्षता मे हुई, जिसमें ईट भट्ठा उद्योग मे समस्याओं पर चर्चा व बारिस से नुकसान पर चिंता व्यक्त करते हुये अध्यक्ष वीरभद्र सिंह ने कहा कि वर्तमान समय ईंट उद्योग के लिये बहुत ही दुःखद है, भठ्ठा  स्वामी अपनी सूझ-बुझ से अपने उद्योग को बचाये ताकि इस नुकसान से बचा जा सके उक्त के क्रम मे महामन्त्री कौशल कुमार राय द्वारा जानकारी दी गई की जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है कि समस्त भठ्ठा स्वामी अपने कागजात सही करा लें और बकाया रायल्टी 23.3.2020 तक अवस्य जमा करा दे नही तो उनके उपर कठोर कार्यवाही  करते हुये तुरन्त भठ्ठा बन्द करा दिया जायेगा, कोषाध्यक्ष राकेश तानवानी के द्वारा समस्त कागजात बनाने से सम्बन्धित जानकारी दिया गया ताकि किसी को कोई परेसानी न हो इस अवसर पर  मुन्नूराय, सूर्यकान्त यादव, पप्पू यादव, चन्द्रशेखर सिंह, त्रिभुवन चौहान, मु० सोफियन, प्रतीष कुमार सिंह, अमरनाथ सिंह, बलवन्त सिंह, जेपी सिंह, परमहंस सिंह, शकील अहमद, सुनील बिरवानी, अरुण, संतोष दूवे, संजय, मुन्ना सिंह, अजय राय, प्रमोद दूबे आदि उपस्थित रहे



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मऊ में 22मार्च तक क्यो बन्द किये गये समस्त विद्यालय
मऊ बीएसए का शिक्षको को आदेश जाने क्या? >>