मिल-जुल मना होली का त्योहार





 रंगों का त्योहार होली मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मनाई गई होली को देखते हुए पूरे जनपद में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे तो वही जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी वह पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य शहर के मध्य क्षेत्र स्थित संस्कृत पाठशाला चौकी पर बैठकर दोनों उच्च अधिकारी पूर्व होली की सुरक्षा व्यवस्था पर नजर बनाए हुए थे होली को लेकर जगह-जगह डीजे लगाकर और एक दूसरे के साथ नाच नाच गाकर रंग अबीर लगा का होली का उत्साह मनाया गया डोमन पुरा से चल कर जुलूस सदर चौक पहुंचा जा ध्वजारोहण व वह सभी ने ध्वज प्रणाम कर होली उत्सव के समाप्त होने के घोषणा की तो वही देर शाम होली के पर्व पर राधा कृष्ण की झांकी निकाली गई



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मऊ में बिहार के महामहिम ने कहा फीता काट कर किये उदघाटन
मऊ में होली के दिन युवक की कैसे हुई मौत >>