भोर में पुलिस और बदमाश के बीच चली गोली





*_पुलिस मुठभेड़ में गैंगस्टर एक्ट में वांछित एक शातिर अपराधी आफताब (50 हजार का इनामिया) घायल/गिरफ्तार, कब्जे से एक अवैध तमंचा एवं 02 जिंदा व 02 खोखा कारतूस तथा एक मो0साईकिल बरामद -_*

पुलिस अधीक्षक  श्इलामारन जी के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री महेश सिंह अत्री के कुशल पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नगर श्री अंजनी कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में एसओजी/स्वाट/सर्विलांस एवं थाना दक्षिणटोला व कोपागंज पुलिस टीम को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब आज दिनांक 08.08.2024 को रात्रि देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर थाना दक्षिणटोला क्षेत्रार्न्तगत ग्रामसभा रैनी में रैनी बाग के पास से प्रातः लगभग 04ः30 बजे पुलिस मुठभेड़ में थाना मुहम्मदाबाद में पंजीकृत मु0अ0सं0 87/24 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट में वांछित एक शातिर अपराधी आफताब पुत्र हलीम निवासी सठियांव चौराहा थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ (50 हजार का इनामिया) घायल हो गया, जिसके कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर एवं 02 जिंदा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर तथा एक मो0साईकिल पल्सर बरामद कर घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। इस दौरान जवाबी फायरिंग में उक्त के दोनों पैर में गोली लगी है जिसका इलाज कराया जा रहा है।

 

*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त-*

*1.* आफताब पुत्र हलीम निवासी सठियांव चौराहा थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़। (50 हजार का इनामिया)

 

*बरामदगी-*

*1.* एक अवैध तमंचा 315 बोर।

*2.* 02 जिंदा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर।

*3.* एक मो0साईकिल पल्सर।

 

*गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम-*

निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना दक्षिणटोला मय हमराहियान।

 

उपनिरीक्षक मनोज कुमार सिंह प्रभारी स्वाट/एसओजी टीम मय हमराहियान।

 

उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह प्रभारी सर्विलांस सेल मय टीम।

 

निरीक्षक नवल किशोर सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना कोपागंज मय हमराहियान।

 

*अपराधिक इतिहास आफताब-*

*1.* मु0अ0सं0 174/22 धारा 380,457,411 भादवि थाना कोतवाली मऊ।

*2.* मु0अ0सं0 234/22 धारा 380,457,411 भादवि थाना कोतवाली मऊ।

*3.* मु0अ0सं0 326/22 धारा 392,411 भादवि थाना कोतवाली मऊ।

*4.* मु0अ0सं0 330/22 धारा 380,454,411,413,414 भादवि थाना कोतवाली मऊ।

*5.* मु0अ0सं0 333/22 धारा 307 भादवि थाना कोतवाली मऊ।

*6.* मु0अ0सं0 334/22 धारा 3/25 आयुद्ध अधि0 थाना कोतवाली मऊ।

*7.* मु0अ0सं0 368/22 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट थाना कोतवाली मऊ।

*8.* मु0अ0सं0 64/22 धारा 380,411 भादवि थाना रानीपुर मऊ।

*9.* मु0अ0सं0 98/22 धारा 380,411 भादवि थाना रानीपुर मऊ।

*10.* मु0अ0सं0 377/23 धारा 379,411,413,414 भादवि थाना मुहम्मदाबाद मऊ।

*11.* मु0अ0सं0 410/23 धारा 380,357,411,413,414 भादवि थाना मुहम्मदाबाद मऊ।

*12.* मु0अ0सं0 435/23 धारा 380,411,413,414 भादवि थाना मुहम्मदाबाद मऊ।

*13.* मु0अ0सं0 437/23 धारा 307 भादवि व 3/25 आयुद्ध अधि0 थाना मुहम्मदाबाद मऊ।

*14.* मु0अ0सं0 87/24 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट थाना मुहम्मदाबाद मऊ।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< निर्जलीकरण के लिए वरदान है ओआरएस का घोलः डॉ संजय सिंह
आरोग्य भारती की बैठक डा० मनीष राय ने जाने क्या कहा >>