लोक कल्याण न्यास ने किया मिस इंडिया यूनिवर्स का भव्य सम्मान





आज मऊ नगर के प्रतिष्ठित मैरिज हाल एस. आर. प्लाजा में जिले के प्रतिष्ठित सर्जन डा. एच. एन. सिंह पटेल की पुत्री वैष्णवी सिंह, जिन्होंने चंडीगढ़ में आयोजित मिस इंडिया यूनिवर्स 2020-21 का खिताब अपने नाम कर पूरे पूर्वांचल का गौरव बढ़ाया, का सामाजिक सम्मान किया गया। लोक कल्याण सेवा न्यास परिवार के सदस्यों द्वारा  वैष्णवी सिंह को स्मृति चिन्ह एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। लोक कल्याण सेवा न्यास के अध्यक्ष आनंद प्रताप सिंह द्वारा पर्यावरण के प्रति प्रतिबद्धता प्रदर्शित करते हुए  वैष्णवी सिंह को एक आम का पौधा भेंटकर उनके स्वर्णिम भविष्य की मंगल कामना की गई।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि समाजसेवी डॉ रुचिका मिश्रा ने  वैष्णवी सिंह से कहा कि वो अपने कैरियर को बुलंदियों पर पहुँचाते हुए इसी प्रकार अपने गांव सोनाडीह के साथ साथ अपने जिले, अपने राष्ट्र का नाम रोशन करें। कार्यक्रम में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए जिसमें गार्गी एवं शनाया द्वारा स्वागत नृत्य, दो मूक बधिर बहनों द्वारा नृत्य, ग्रामीण अंचल की छोटी छोटी बालिकाओं द्वारा योग का प्रदर्शन एवं श्री पटेल द्वारा नृत्य प्रमुख थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता लोक कल्याण सेवा न्यास के अध्यक्ष आनंद प्रताप सिंह तथा संचालन संगीता द्विवेदी द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में सब इंस्पेक्टर विंध्यवासिनी पांडेय उपस्थित रहीं। इस अवसर पर मीना अग्रवाल, कृष्णा खंडेलवाल, हुमैरा खातून, पूनम नाथ गुप्ता, आभा त्रिपाठी, पूजा राय, विनीता पांडेय, डा नम्रता श्रीवास्तव, डा उत्तरा सिंह, ऋचा सिंह, वीना गुप्ता, ऋचा त्रिपाठी, नूपुर अग्रवाल, संगीता, प्रमिला राय, अर्चना सिंह, अरविंद सिंह, डा एच. एन. सिंह, आनंद सिंह रैकवार, राजीव जौहरी, राघवेंद्र राय शर्मा, माही मृदुल माहिया सहित सैकड़ों प्रबुद्ध लोग उपस्थित रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< हत्या के आरोप में दो लोग गिरफ्तार
डीएम ने दी जनपदवासियों को छठ की शुभकामना >>