मऊ में कितने लोगों पर जारी हुआ गैर जमानती वारंट





*दिनांक 16.12.19 को मऊ शहर में एनआरसी/सीएए के विरोध के नाम पर थाना कोतवाली व दक्षिणटोला के विभिन्न क्षेत्रों में घटित घटनाओं के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0 590/19 थाना कोतवाली तथा 247/19, 249/19 व 250/19 थाना दक्षिणटोला मे निम्नलिखित अभियुक्तगणों के विरूद्ध माननीय न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी का वारंट (एनबीडब्ल्यू) दिनांक 01.02.20 को जारी किया गया है। जिनका विवरण निम्नप्रकार है-* 
 *1* . आसिफ चन्दन उर्फ मो0 आसिफ निवासी पुत्र एखलाक निवासी मिर्जाहाजीपुरा थाना दक्षिणटोला
 *2* . फैयाज पुत्र मुनौवर निवासी लच्छी का पुरा थाना दक्षिणटोला
 *3* . मजहर मेजर पुत्र मो0 मुस्तफा निवासी औरगांबाद दक्षिणटोला
 *4* . इन्तियाज नोमानी पुत्र मो0 समशाद निवासी डोमनपुरा दक्षिणटोला
 *5* . ओवादा उर्फ ओहादा पुत्र शमसुल हक निवासी डोमनपुरा दक्षिणटोला
 *6* . सरफराज पुत्र सैफूद्दिन निवासी मुस्तफाबाद दक्षिणटोला
 *7.* अल्तमस सभासद पुत्र मुजफ्फर हसन निवासी  अस्तोपुरा दक्षिणटोला
 *8* . अनीस पुत्र एकराम निवासी मदनपुरा दक्षिणटोला
 *9* . जावेद उर्फ नाटे पुत्र स्व0 इश्माइल निवासी मुुंशीपुरा कोतवाली
 *10* . इशहाक पुत्र मसूद खान निवासी काजीदामों पुरा कोतवाली
 *11* . अमीर होण्डा पुत्र सकील अहमद निवासी भीखारीपुरा खीरीबाद कोतवाली
 *12* . मंजर कमाल  पुत्र सकील अहमद निवासी भीखारीपुरा खीरीबाद कोतवाली
 *13* . खुर्सिद कमाल पुत्र रसीद अहमद निवासी काजीदामो  पुरा कोतवाली
 *14* . दीलीप पाण्डेय पुत्र अनील कुमार पाण्डेय निवासी ब्रम्हस्थान शहादतपुरा कोतवाली
 *15* . आमिर पुत्र मो0 इन्तियाज निवासी राजरामपुरा कोतवाली
 *16* . जैदुल उर्फ जैदी पुत्र इन्तियाज निवासी राजारामपुरा कोतवाली
 *17* . साकिर लारी पुत्र जावेद इकबाल लारी निवासी क्यारीटोला कोतवाली
 *18* . जैद पुत्र फिराज निवासी क्यारी टोला कोतवाली,
 *19* . अजमल पुत्र फैजुल निवासी हुसैनपुरा कोतवाली
 *20* . खालिद पुत्र इन्तियाज निवासी प्रेमाराय कोतवाली
 *21* . शहरयार पुत्र इशरत निवासी बुलातीपुरा कोतवाली
 *22* . असलम  पुत्र स्व0 अबुलैश निवासी हुसैनपुरा कोतवाली
 *23* . अफजल उर्फ गुण्डा पुत्र स्व0 मूर्तजा निवासी भरहु का पुरा कोतवाली
उक्त अभियुक्तगणों के गिरफ्तारी हेतु जनपद मऊ पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है। जनपद मऊ पुलिस द्वारा उक्त अभियुक्तगण का दुबारा पोस्टर भी जारी किया गया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 67 प्रतिशत हुआ मतदान
मऊ में क्यों जारी हुआ गैर जमानती वारंट >>