67 प्रतिशत हुआ मतदान



जम कर हुआ मतदान



रतनपुरा प्रखंड के दक्षिणांचल गांव लसरा 
के उपचुनाव में हुआ 67 प्रतिशत मतदान
रतनपुरा (मऊ)। स्थानीय विकासखंड के दक्षिणांचल स्थित तमसा तटवर्ती लसरा ग्राम पंचायत में प्रधान पद के लिए हुए उपचुनाव में कुल 67% मतदान हुआ। मतदान के प्रति ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा गया। प्रातः काल से ही लोग लाइन में खड़े थे ,और जैसे ही मतदान प्रारंभ हुआ ,लोग अंदर जाकर मतदान करने लगे ।यहां तक कि गांव के बुजुर्ग, बीमार और अशक्त लोगों को लादकर लोगों ने मतदान केंद्र तक लाकर उनका मत दिलवाया। उपचुनाव में दो प्रत्याशियों के मध्य कांटे की टक्कर रही। सीधी लड़ाई सोनी और धनंजय के बीच दोनों ही पक्षों ने अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी ।गांव के रास्ते पर मतदान करने वाले लोगों का पैर पकड़कर वोट के लिए मिन्नतें की जाती रही ।प्रशासन भी निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए व्यापक व्यवस्था किए हुए था। भारी फोर्स तैनात थी ।महिला पुलिस भी पर्याप्त संख्या में थी । क्षेत्राधिकारी मधुबन नरेश कुमार  थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार रतनपुरा आउटपोस्ट पुलिस चौकी के प्रभारी शिवमूर्ति तिवारी अपने पूरे अमले के साथ मौजूद रहे ।मतदान का हाल जानने के लिए लोगों में काफी उत्सुकता रही ।जैसे जैसे दिन बढ़ता गया ,मतदान का प्रतिशत बढ़ता गया ,और कुल 1272 मतदाताओं में 848 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया ।मतदान केंद्र पर दो बूथ बनाए गए थे ।मतदान प्रात 8:00 बजे से सायं5:00 बजे तक चला।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 67 प्रतिशत हुआ मतदान
मऊ में कितने लोगों पर जारी हुआ गैर जमानती वारंट >>