मऊ में पुलिस ने मासूम को किसके चंगुल से छुड़वाया






पुलिस अधीक्षक मऊ  द्वारा अपराध/अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक  शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी घोसी के नेतृत्व में थाना दोहरीघाट पुलिस को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान आज दिनांक 11.02.20 को जरिये मुखबिर की सूचना पर गोठा हरेन्द्र सिंह के ईंट भठ्ठे के पास स्थित लेबर झोपड़ी से अपहृत 03 वर्षीय बालक आयुष को सकुशल बरामद कर अपहरण करने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया गया। 
उल्लेखनीय है कि दिनांक 10.02.2020 को थाना स्थानीय पर वादी दिलपसन्द निवासी कस्बा दोहरीघाट द्वारा अपने बच्चे आयुष का किसी अज्ञात महिला द्वारा अपहरण कर लिये जाने की सम्बन्ध में लिखित सूचना दी गयी जिसके सम्बन्ध में तत्काल मु0अ0सं0 49/19 धारा 364 भादवि0 बनाम अज्ञात महिला के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। उक्त घटना के अविलम्ब अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सख्त निर्देश दिये जाने के क्रम में थाना दोहरीघाट पुलिस टीम द्वारा जरिये मुखबिर की सूचना पर कि दिनांक 10.02.20 को कस्बा दोहरीघाट से जो लड़का गायब हुआ था वह गोठा में हरेन्द्र सिंह के भठ्ठे पर अपहरणकर्ता के साथ मौजूद है जो कहीं जाने की फिराक में है। इस सूचना पर तत्काल उक्त ईंट-भठ्ठा परिसर में स्थित लेबर झोपड़ी से एक बच्चे के रोने की आवाज आ रही थी कि तत्काल उस झोपड़ी को घेर लिया गया तथा दरवाजा खुलवाया गया तो एक महिला भागने की कोशिश की जिसको मौजूद महिला आरक्षी द्वारा पकड़ लिया गया। पूछताछ में उक्त महिला द्वारा अपना नाम प्रमीला देवी पत्नी दुर्गा माझाी निवासिनी पैठना थाना इस्लामपुर जनपद नालंदा बिहार बताया गया तथा उक्त बरामद बच्चे को वादी से तश्दीक कराकर परिजनों को सुपुर्द किया गया तो उनके खुशी का ठिकाना न रहा। थाना दोहरीघाट पुलिस की सक्रियता के साथ की गयी कार्यवाही की क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा।
 *गिरफ्तारशुदा अभियुक्ता-* 
 *1* . प्रमीला देवी पत्नी  दुर्गा माझी निवासिनी पैठना थाना इस्लामपुर जनपद नालंदा बिहार।
 *गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम-* 
उ0नि0 रूपेश कुमार सिंह थानाध्यक्ष दोहरीघाट, उ0नि0 जगदीश सिंह, रामसकल यादव, हे0का0 धर्मेन्द्र सिंह, का0 विशाल सिंह, का0 नागेश्वर पासवान, का0 संदीप चैरसिया, का0 संतोष, का0 अंकुर, का0 संजीत व महिला का0 सभ्या सिंह।
 *उक्त गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 10000 रुपये के पुरस्कार की घोषणा की गयीं।*



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मऊ में कहा नदी में गिरी सवारियों से भरी जीप
मऊ में आधा दर्जन थानाध्यक्ष सहित कई चौकी इंचार्ज का कार्य क्षेत्र बदला >>