मुख्तार अंसारी की पत्नी और उसके करीबियों की तीन करोड़ से ऊपर की जमीन जब्त





*मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी, पार्टनर सरजील रजा उर्फ आतिफ रजा, व अनवर शहजाद (मेसर्स विकास कन्स्ट्रक्शन) एफसीआई गोदाम की जमीन  कीमती (03 करोड़ 26 लाख) जब्त-* 

संगठित अपराध/अपराधियों के विरुद्ध मऊ पुलिस प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 13.11.2020 को, जिला मजिस्ट्रेट गाजीपुर के आदेश के अनुपालन में जिला मजिस्ट्रेट मऊ के आदेश पर एसडीएम सदर व क्षेत्राधिकारी नगर व भारी पुलिस बल के साथ थाना दक्षिणटोला क्षेत्रान्तर्गत रैनी में अवैध रुप से बने एफसीआई गोदाम की जमीन (03 करोड़ 26 लाख) को जब्त किया गया है।

 *सम्पत्ति विवरण-* 
 *1* . अराजी संख्या- 69, 68, 70, 71, 31, 42, 20, 61, 25, 23, 30, 26 में कुल 0.98381 हेक्टेयर (60 लाख 06 हजार 77 रुपये)।
 *2* . अराजी संख्या- 40, 41, 43, 31, 20, 41, 42 में कुल 0.2704779 हेक्टेयर (23 लाख 26 हजार 110 रुपये)।
 *3* . अराजी संख्या- 25, 23, 30, 26 में कुल 0.407206 हेक्टेयर (35 लाख 01 हजार 972 रुपये)।
 *4* . अराजी संख्या- 25, 23, 30, 26 में कुल 0.5582398 हेक्टेयर (48 लाख 862 रुपये)।
 *5* . अराजी संख्या- 26, 31, 42, 60, 61, 23 में कुल 0.2518 हेक्टेयर (21 लाख 65 हजार 480 रुपये)।
 *6* . अराजी संख्या- 40, 41, 43 में कुल 0.184314 हेक्टेयर (23 लाख 96 हजार 82 रुपये)।
 *7* . अराजी संख्या- 61 में 0.283099 हेक्टेयर (24 लाख 34 हजार 651 रुपये)।
 *8* . अराजी संख्या- 37, 38, 42, 43 में 0.4768875 हेक्टेयर (41 लाख 01 हजार 233 रुपये)।
 *9* , अराजी संख्या- 32. 38 में 0.294 हेक्टेयर (25 लाख 28 हजार 400 रुपये)।

 *इस तरह से कुल 3.4244052 हेक्टेयर जमीन (03 करोड़ 26 लाख रुपये) को जब्त किया गया* । 
साथ ही साथ पूर्व में दिनांक 29.08.2020 को एफसीआई गोदाम की अवैध बाउड्री वाल (अनुमानित कीमत 26 लाख) को ध्व्स्त कराकर अतिक्रमण मुक्त कराया गया था।

 *उल्लेखनीय है कि एफसीआई गोदाम का सालान किराया जो 01 करोड़ 80 लाख प्राप्त हो रहा था उसको सरकारी खजाने में जमा कराया जायेगा।*



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पूर्व मंत्री स्वर्गीय कल्पनाथ राय के गाँव की बदहाली को लेकर डीएम से मिले कांग्रेसी
राजीव राय ने दी जनपदवासियों को दीपावली की बधाई >>