प्रधानमंत्री की देश से अपील रविवार को रहे अपने घरों में
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम रात आठ बजे संदेश देते हुये कहा कि देश आज
कोरोना वायरस से लड़ रहा है इसे भगाने के लिए प्रधानमंत्री ने पूरे देश से अपील की है रविवार को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू लगाने की अपील की कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए लोग रविवार को घरो में ही रहे खाने पीने के सामन के लिए इकठा करने के लिये परेशान न हो जरूरी समानो की कोई कमी नही पूरी सरकार आप के साथ खड़ी है सभी संगठनों से प्रधानमंत्री ने अपील की ये लोग सभी को जागरुक करे कि को रविवार को अपने घरों में रहे ।