मऊ में बसपा छोड़ने वाले किस पूर्व विधायक का सपा ने स्वागत किया






मऊ। समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर बसपा छोड़कर सपा में आये पूर्व विधायक मधुबन उमेशचंद्र पांडे का निवर्तमान जिलाध्यक्ष श्री धर्मप्रकाश यादव की अध्यक्षता में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व विधायक उमेशचंद पांडे  का पार्टी कार्यालय पर फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान उनके दर्जनों समर्थकों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। 
स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए निवर्तमान जिलाध्यक्ष धर्मप्रकाश यादव ने कहाकि समाजवादी पार्टी की   नीतियों में विश्वास रखने वाले लोगों की आस्था दिनप्रतिदिन समाजवादी परिवार में बढ़ रही है। इस क्रम में बसपा से आये पूर्व विधायक के आने से पार्टी को निश्चित रूप से मजबूती मिलेगी। स्वागत से अभिभूत पूर्व विधायक उमेशचंद पांडे ने कहाकि बसपा आज अपने नीतियों और मूल सिद्धांतों से भटक गई है। इसके चलते वहाँ हमारा ही नहीं बहुत से पार्टी नेताओं का दम घुट रहा है। इनमें अधिकांश लोगों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण कर ली। समाजवादी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर मैंने आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष सपा श्री अखिलेश यादव के समक्ष पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। भविष्य में उनका जो भी निर्देश होगा पार्टी के हित में कार्य करता रहूंगा और संगठन को मजबूत करूँगा। इस अवसर पूर्व विधायक के समर्थक देवेंद्र यादव, अखिलेश कन्नौजिया, शिवकुमार, गोपाल चौधरी, सुषमा तिवारी, भुल्ला, दिनेश कुमार, घुरहू, बबलूउपाध्याय, पीयूष चौबे, जीवन चौबे, डॉ पीयूष पांडे आदि ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। स्वागत समारोह  में मुख्य रूप से राष्ट्रीय सचिव रामहरि चौहान, पूर्व जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र यादव साधू, कुद्दुस अंसारी, रविकान्त चौबे,ब्लाक चंद्रमणि यादव, रविकांत यादव, डॉ ओमप्रकाश यादव, वीरेंद्र चौहानं, शेखर पाण्डेय,पंकज चौबे, अरविंद यादव, देवनाथ याथ यादव,राजेश यादव, रामधनी चौहान,रामप्रकाश यादव,राजेन्द्र यादव, ज़हीर सेराज,महेंद्र चौहान,गुड़िया खातून,अशोक कुमार गौतम,अखिलेश कन्नौजिया,जीवन चौबे,इक्बाल,सु़बाष चौहानजीवन चौबे,पीयूष चौबे,शिव कुमार जयसवाल देवेन्दर यादव,ब््बलू उपाध्याय,दिनेश यादव,बीरू यादव,शम्भू सोनकर, शकील,आदि उपस्थित रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< किस लिये व्यपार मण्डल ने स्टेशन अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन
रानीपुर के असलपुर और चैनपुर चुनाव में किसने जीत दर्ज की >>