मऊ एसपी ने किसको किया पुरस्कृत और किसको निलम्बित






मऊ।पुलिस अधीक्षक मऊ  अनुराग आर्य द्वारा थाना घोसी का वार्षिक निरीक्षण किया गया। जिसमें सर्वप्रथम निरीक्षण के दौरान सलामी में लगे गार्द का टर्नआउट उच्चकोटी का होने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा गार्द में लगे उ0नि0 सविन्द्र राय, आ0 रामविलास, आ0 यमूना सिंह, आ0 देवेन्द्र मिश्र, आ0 महेन्द्र पटेल, आ0 विपुल पाण्डेय को 500-500 रूपये का नगद पुरस्कार दिया गया तथा इसकी  प्रविष्टी उनके चरित्र पंजीका में भी की गयीं। इस दौरान थाना प्रांगण मे घूम-फिर कर साफ-सफाई, बैरिक, भोजनालय, शौचालय, कर्मचारी गणों के आवासों एवं थाना कार्यालय में रखे रिकार्ड, रजिस्टर, मालखाना एवं सीसीटीएनएस कक्ष का गहनतापूर्वक निरीक्षण किया गया जिसमें रजिस्टरों के रखरखाव में कमी पाये जानो पर सम्बन्धित को निर्देश दिया गया। थाना पर उपस्थित उ0नि0, मु0आ0, आरक्षियों से रिवाल्वर, इन्सास, ए0के0 47 को खोलने जोड़ने का टेस्ट लिया गया तथा उनको इससे सम्बन्धित प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान थाना परिसर के भोजनालय में सामानों के सही रख-रखाव एवं साफ-सफाई आदि का भी निरीक्षण किया गया तथा सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। थाना परिसर में बेतरतीब खड़े वाहन तथा बिजली के तारो के बेतरतीब लगे होने को लेकर महोदय द्वारा नाराजगी व्यक्त की गयी। इस दौरान थाना के समस्त पुलिसकर्मियों की गोष्ठी आयोजित की गयी जिसमें उपस्थित सभी से उनकी समस्याओं को पूछा गया तथा उपस्थित समस्त कर्मचारीगणों को उनकी चरित्र पंजिका दिखायी गयी व सभी को एनपीएस खाता जल्द से जल्द खुलवाने एवं अन्य निर्देश दिये गया। *इसी क्रम में जब मु0आ0 राजनाथ का जीपीएफ पासबुक चेक किया गया तो उसमें 10000 रूपया  प्रति माह कटौती अकिंत किया गया था जबकि मु0आ0 द्वारा बताया गया की उसका जीपीएफ में कटौती 15000 रूपये प्रति माह होती है। इस गंभीर वित्तीय अनियमितता पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सम्बन्धित सहायक उ0नि0 लेखा लालमणि को निलम्बित कर दिया गया।* महोदय द्वारा थाना पर आये आमजन की समस्याओं को भी सुना गया तथा इसके समय से निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। साथ ही साथ थाना पर नियुक्त जनसुनवाई अधिकारियों की गोष्ठी आयोजित की गयी जिसमें प्रार्थना पत्र को बीट प्रभारी को मार्क कर तय किये समय में आख्या प्रेषित करने तथा अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये तथा चेताया गया कि कोई भी पीड़ित व्यक्ति वापस न जाय तथा उनकी हर संभव मदद की जाय।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कार की चपेट में आने से मासूम बच्चे की मौत।
किस लिये व्यपार मण्डल ने स्टेशन अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन >>