सांसद ने किया मऊ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण





 

मऊ- घोसी सांसद राजीव राय मंगलवार को मऊ जंक्शन का निरीक्षण किए जिसमें प्लेटफार्मों पर 2 तिहाई पेयजल सुविधा के बाधित होने पर अधिकारियों को फटकार लगाई।ज्ञात हो कि मऊ जंक्शन पर अमृत भारत योजना के अंतर्गत स्टेशन के उच्चीकरण एवं सुंदरीकरण के साथ अन्य सुविधाओं से संबंधित कार्य हो रहा है। जिससे संबंधित जनता ने सांसद राजीव राय से शिकायत किया था कि निर्माण कार्य में ब्यापक भ्रष्टाचार हो रहा है,इस सूचना पर निरीक्षण में आए सांसद राजीव राय ने सभी कार्यों का निरीक्षण किया जिसमें पाया कि प्लेटफार्म पर लगे पेयजल ब्यवस्था को बाधित कर दिया गया है और निर्माण कार्य में दोयम दर्जे के मैटेरियल का उपयोग किया जा रहा है जिसको लेकर उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर यात्रियों की सुविधा का समुचित प्रबंध करने को कहा तथा निर्माण कार्य कर रही संबंधित कार्यदायी संस्था के ठेकेदार को भी गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के लिए निर्देश दिया।सांसद राजीव राय ने बताया कि रेलवे स्टेशन के बगल से गुजर रही शहीदी रोड जो कि निर्माण के दो महीने में ही भयंकर गढ्ढे में तब्दील हो गई इस सड़क की जांच कराने एवं अमृत भारत योजना के अंतर्गत हो रहे निर्माण कार्यों की जांच कराने के लिए रेलमंत्री को पत्र लिखूंगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< आरोग्य भारती की बैठक डा० मनीष राय ने जाने क्या कहा
सांसद ने किया मऊ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण >>