कोरोना के सम्बंध में मऊ सीएमओ ने क्या कहा





मऊ। कोरोना वायरस को लेकर आज पूरा संसार संकट में है वही इसको लेकर मऊ में कैसी तैयारी है और क्या किया जा रहा इसको मुख्य चिकित्साधिकारी सतीश सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस जब तक सकर्मित ब्यक्ति के संपर्क में दूसरा ब्यक्ति नही आता है तब तक बचा जा सकता है ये वायरस सक्रमण संक्रमित ब्यक्ति से हाथ मिलाने और उसके सम्पर्क में आने से हो सकता है ज्यादा से ज्यादा प्रयास ये करे कि जो व्यक्ति विदेश से आ रहे है उनसे दूरी बना कर  रहे और विदेश से आने वाले लोगो से बारे में स्वास्थ्य विभाग के हेल्प लाइन नम्बर पर काल कर जानकारी दे वही मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि जो लोग भी विदेश से आ रहे है उनकी एयरपोर्ट पर जाँच की जा रही है और उनके ठीक रहने के बावजुद भी उनके सम्बन्धित जनपद से होने की सूची एयरपोर्ट द्वारा भेजी जा रही और जो वहाँ से चल रहा है उनकी निगरानी की जा रही है कि को अपने घर तक पहुचे की नही और नही पहुँचे तो कहा है पुरी जानकारी स्वास्थ विभाग विदेश से आने वाले व्यक्तियों पर रख रहा वही विदेश से आने आने को स्वास्थ्य विभाग की सलाह है कि वो 14 दिन तक अपने घर मे भी क्वाटरिन हो जाये और अपने अपने परिवार के लोगो से भी दूरी बना कर रखे 14 दिन के अंदर अगर कोरोना वायरस के सक्रमण एक्टिव नही होते है तो आप पूरी तरह स्वस्थ है



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< किन सामानों की जमाखोरी या मुनाफाखोरी करने पर होगी कड़ी कायर्वाही
जनता कर्फ्यू का लोगों ने किया समर्थन >>