मऊ में कितनो ने छोड़ी हाईस्कूल के हिंदी का पेपर





यूपी बोर्ड  की हाई स्कूल का हिंदी का पेपर मऊ जनपद के कई परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुआ परीक्षा को देखते हुए एहतियातन परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे तो वही परीक्षा को नकल विहीन  कराने के लिए सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे तथा जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से लाइव परीक्षा को देखा जा रहा था तथा वहीं से ही पूरी परीक्षा की मांट्रिग की जा रही थी हाई स्कूल के हिंदी की परीक्षा में कुल 49619 परीक्षार्थी पंजीकृत तो वही शासन प्रशासन द्वारा यूपी बोर्ड की परीक्षा को नकल बिहीन कराए जाने  व परीक्षा में कढ़ाई की वजह से 43424    परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लिए तो वही 6195 परीक्षार्थियों   ने हाई स्कूल के हिंदी का पेपर छोड़ दिया वह द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट के हिंदी का पेपर चल रहा है परीक्षाओं को देख परीक्षा को देखते हुए सेक्टर में स्टेट स्टैटिक में स्टेट वह जो न मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मऊ में आधा दर्जन थानाध्यक्ष सहित कई चौकी इंचार्ज का कार्य क्षेत्र बदला
अश्लील गाना बजाने पर किस पर होगी कार्रवाई >>