जाने किस तारीख को होगा योगी आदित्यनाथ का शपथ ग्रहण





उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में सरकार गठन को लेकर बीजेपी की कवायद तेज हो गई है. बुधवार को उत्तर प्रदेश में नई मंत्रिमंडल और सरकार गठन को लेकर बैठकों और मंथन का दौर जारी रहा. योगी मंत्रिमंडल को लेकर दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में करीब साढ़े पांच घंटे बैठक चली. पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम योगी आदित्यनाथ, स्वतंत्र देव सिंह समेत कई बड़े नेता इस बैठक में मौजूद रहे. जिसमें मंत्रियों की लिस्ट को लेकर विचार किया गया. साथ ही राज्य में MLC उम्मीदवारों के नाम पर भी मंथन हुआ. पार्टी योगी आदित्यनाथ पर फिर से भरोसा जताया है. योगी आदित्यनाथ फिर से मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. वो 21 मार्च को दोपहर 3 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सपा ने बनाया कफील खान को विधान परिषद चुनाव में अपना उम्मीदवार
सोनीधापा के मैदान में 24 मार्च से 30 मार्च तक होगा भब्य रामकथा का  आयोजन >>