रोटरी क्लब मऊ ने शिक्षा के क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को किया सम्मानित*
गवर्नर की उपस्थिति मे 1100पौधे लगाने का लिया संकल्प.....
रोटरी क्लब मऊ द्वारा शारदा नारायण के सभागार मे शिक्षक दिवस की पूर्व सध्या पर शिक्षा के क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करने के लिए शिक्षको का सम्मान किया गया..
रोटरी सम्मान समारोह का शुभारम्भ सर्वप्रथम समारोह के मुख्य अतिथि रोटरी 3120 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर गवर्नर सुनील बंसल,रोटरी क्लब मऊ के अध्यक्ष अजीत सिंह, सचिव शौरभ बरनवाल, डॉ संजय सिंह, डॉ एस सी तिवारी, डॉ एच एन सिंह, शमीम अहमद और उपस्थित गणमान्य लोगो द्वारा दीप प्रज्वलन और भारत के पूर्व राष्ट्रपति और शिक्षक डॉ सर्वपल्ली राधकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण एवं बिटिया शौर्यया द्वारा सरस्वती वंदना कर के किया गया.
इसके पश्चात शिक्षा के क्षेत्र मे अपना अमूल्य एवं बिशिष्ट योगदान देने वाले शिक्षकों मे जिनमे मुख्य रूप से श्री अरविन्द शाही केंद्रीय बिद्यालय मऊ, श्रीमती कंचन लता पाण्डेय डी ए वी स्कूल मऊ, श्री अंजनी सिंह प्राथमिक विद्यालय कईया,श्री मनोज सिंह प्राथमिक विद्यालय जयसिंह पुर,श्रीमती प्रेम लता सिंह कन्या प्राथमिक बिद्यालय बगली पिंजड़ा, पर्यावरणविद शैलेन्दर यादव, और हाल ही मे राज्य सरकार द्वारा पुरस्कार के लिए चयनित श्री रामबिलास भारती को मुख्य अतिथि सुनील बंसल, रोटरी अध्यक्ष और सचिव द्वारा उनका माल्यार्पण, अंगवस्त्रम, स्मृति चिन्ह, पौधा और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया..
रोटरी क्लब मऊ के अध्यक्ष अजीत सिंह एडवोकेट ने सम्मान समारोह मे आये हुए सभी का स्वागत किया और कहा कि यह क्लब के लिए गौरव कि बात है कि हमें ऐसे शिक्षकों का सम्मान करने का शौभाग्य मिला जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र मे अप्रतिम योगदान दिया है.कहा कि शिक्षक की भूमिका का कोई मोल नहीं हो सकता शिक्षक के बिना जीवन अधूरा हो जाता है एक शिक्षक बिना किसी भेदभाव के अपने शिष्यों को शिक्षा देता है शिष्य के आगे बढ़ने पर शिक्षक खुद गौरवन्वित होता है . इस अवसर पर अजीत सिंह ने पर्यावरण के महत्व को देखते हुए 1100 पौधे अपने कार्यकाल मे लगाने का संकल्प लिया..
वरिष्ठ रोटेरियन डॉ संजय सिंह ने कहा की शिक्षा कि पहली पाठशाला माँ होती है लेकिन गुरु का स्थान भगवान से भी ऊँचा होता है एक कच्चे घड़े को तराशकर जैसे कुम्हार रूप दें देता है वैसे ही शिक्षक अपने शिष्य को तराशता है और उसे काबिल बनाता है,शिक्षा ही मनुष्य को पशु से अलग करती है जो सिर्फ शिक्षक ही कर सकता है,
वरिष्ठ रोटेरियन डॉ एच एन सिंह ने कहा कि पहले गुरुकुल हुआ करते थे और राजा से लेकर समान्य जन तक के बच्चों को बिना किसी भेदभाव के गुरु जी लोग पढ़ाया करते थे आज भी शिक्षक बिना किसी भेदभाव के अपने शिष्य को शिक्षा देता है, शिक्षक के बिना सभ्य समाज की कल्पना भी नहीं की जा सकती, शिक्षक (गुरु ) ऊँगली पकड़ कर पढ़ना लिखना सिखाता हैसमारोह को सम्बोधित करते हुए बरिष्ठ रोटेरियन शमीम अहमद ने कहा कि कोई भी इंसान चाहे कितना भी प्रभावशाली क्यूँ न हो लेकिन गुरु के सामने वो नतमस्तक हो जाता है। मुख्य अतिथि गवर्नर सुनील बंसल ने रोटरी क्लब मऊ द्वारा शिक्षक सम्मान करने पर क्लब के अध्यक्ष सचिव और पूरी टीम की सराहना की और कहा कि शिक्षक समाज की रीढ़ होता है इसलिए उसे सदैव अपने दायित्व और कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी से करना चाहिए और शिक्षक उसे बखूबी करता भी है शिक्षक के बिना एक सभ्य समाज की कल्पना भी नहीं की जा सकती.उन्होंने सम्मानित हुए सभी शिक्षकों को आश्वासन दिया की रोटरी क्लव हमेशा उनके साथ है। कार्यक्रम के संयोजक रो. तेज प्रताप तिवारी ने सम्मानित हुए सभी शिक्षकों को बधाई दी और उनके प्रति आभार प्रकट किया कार्यक्रम को रोटेरियन प्रदीप सिंह,शैलेन्दर मिश्रा, डॉ ज्ञानेंदर सिंह, डॉ सुजीत सिंह, मनीष तानवानी आदि भी सम्बोधित किया,रोटरी क्लब मऊ द्वारा इस अवसर उपस्थित कुश्ती मे दो- दो बार स्वर्ण पदक लाने वाले कमानडेंट आज़ाद सिंह को भी अंगवस्त्रम और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दूसरे सत्र मे शिक्षा के बेसिक एजुकेशन पर वरिष्ठ रोटेरियन डॉ एस सी तिवारी और राज्य पुरस्कार से सम्मानित डॉ राम बिलाश भारती द्वारा एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमे दोनों बिद्वानों द्वारा समाज मे बेसिक एजुकेशन के महत्व पर बहुत ही विस्तार से बताया एयर प्रकाश डाला गया।.इस अवसर पर मुख्य रूप से रोटरी क्लब मऊ के अध्यक्ष रोटेरियन अजीत सिंह, (एडवोकेट),डॉ एस सी तिवारी, डॉ एच एन सिंह, डॉ संजय सिंह, शमीम अहमद, प्रदीप सिंह,शैलेंद्र मिश्रा अनूप अग्रवाल, मनीष तनवानी, डॉ. एस खालिद डॉक्टर सुजीत सिंह, डॉ. ए के सिंह, डॉ ज्ञानेंद्र सिंह, पुनीत श्रीवास्तव, डॉ अजय सिंह, निखिल वर्मा, राकेश अग्रवाल, आदि लोग मौजूद रहे|कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ रोटेरियन डॉ एस सी तिवारी ने किया, अंत मे रोटरी क्लब मऊ के सचिव शोरभ बरनवाल ने आये हुए सभी अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया...