सपा प्रत्याशी पुत्र पूर्व ब्लॉक प्रमुख के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
मऊ। कोपागंज थाने में सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह के पुत्र पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुजीत सिंह के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ है बताया जाता है की सायंकाल थाना कोपागंज में आरक्षी योगेश यादव जो थाना कोपागंज के कुर्थीजाफरपुर चौकी पर नियुक्त है, के द्वारा तहरीर दी गई कि 31.09 को समय करीब 09 बजे सायंकाल उसके मोबाइल नंबर पर एक नंबर से फोन आया जिसके द्वारा अपना नाम सुजीत सिंह प्रमुख व समाजवादी प्रत्याशी सुधाकर सिंह का बेटा बताते हुये एक अज्ञात व्यक्ति का पानी की पाईप तोड़ देने तथा 06 हजार रुपये लेने का मनगढंत आरोप लगाते हुये उनके प्रत्याशी की विधानसभा उपचुनाव में मदद न करने पर निलंबित करा देने तथा चौकी इंचार्ज कुर्थीजाफरपुर सुनील कुमार सरोज को सार्वजनिक रुप से अपशब्दों का प्रयोग करते हुये जूता मारने की धमकी दी गई। तत्पश्चात अपना बताते हुए प्रलोभन देने की भी कोशिश की गई, जिसके सम्बन्ध में उक्त सुजीत सिंह के विरुद्ध थाना कोपागंज में मु0अ0सं0 252/23 धारा 186,189,323,504,506,153ए,171ग भादवि में अभियोग पंजीकृत किया गया। साथ ही उल्लेखनीय है कि विधानसभा उपचुनाव के दृष्टिगत जिलाधिकारी मऊ व पुलिस अधीक्षक मऊ के नेतृत्व में पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों के साथ कुर्थीजाफरपुर में एरिया डॉमिनेशन किया जा रहा था जहां पर भारी संख्या में नाजायज रुप से बिजली व पानी इत्यादि के कनेक्शन पाये गये थे जिसकी जांच हेतु जिलाधिकारी महोदय द्वारा एरिया डोमिनेशन के पश्चात बिजली विभाग के अधिकारीगणों को निर्देशित किया गया था तथा संबंधित विभाग द्वारा पुलिस चौकी से संबंधित स्थान पर पहुंचाने हेतु सहयोग मांगा गया था तथा समस्त कार्रवाई संबंधित विभाग द्वारा पूरी टीम के समक्ष की गई थी।