कांग्रेस ने मनाई जगजीवन राम की जयंती
मऊ l गरीबों वंचितों और पिछड़ों के अधिकारों के लिए संघर्ष करने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी , सामाजिक न्याय के योद्धा, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, भारत के पूर्व रेल, रक्षा, श्रम, कृषि, संचार ,परिवहन मंत्री एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष बाबू जगजीवन राम जी की जयंती पर कांग्रेस जनों ने जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय बुनकर कालोनी में एक गोष्ठी आयोजित कर बाबू जगजीवन राम जी की जयंती समता दिवस के रूप में मनाया l
गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य व उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव घनश्याम सहाय ने कहा कि बाबू जगजीवन राम जी विनम्र मृदुभाषी और पक्का इरादे वाले थे जो कहते उसे पूरा करते थे कहा की बाबू जी महान कर्मयोगी की तरह स्वतन्त्रता सेनानी , नीति निर्धारण, कुशल राजनीतिज्ञ ,योग्य प्रशासक के रुप में भारत के विकास मे अपना महत्व पूर्ण योगदान दिये l
श्री सहाय ने कहा कि बाबू जगजीवन राम जी का जन्म पांच अप्रैल 1908 को ग्राम चंदवा जिला भोजपुर बिहार में हूवा था , बाबू जी दलित शोषित समाज के उत्थान व विकास के लिए हर एक क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य किये उनके पद चिन्हों पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी l इस अवसर पर कांग्रेस काग्रेस जनों ने बाबू जगजीवन राम जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हे भाव भीनी श्रृद्धांजलि अर्पित क्रिया l इस अवसर पर प्रमुख रुप में शैलेंद्र कुमार सिंह रामकरण यादव, सुभाष राम मोती राम जय प्रकाश आदि ने अपने विचार रखे ।