शैक्षणिक नेतृत्व सेमिनार का हुआ आयोजन
मऊ नगर के सहादतपुरा स्थित आशीर्वाद मैरेज हॉल में वाराणसी सहोदया के तत्वावधान में "शैक्षणिक नेतृत्व" विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नयी शिक्षा नीति के अंतर्गत तनावमुक्त शिक्षा प्रदान करना था। कार्यक्रम का शुभारंभ सेक्रेट हार्ट स्कूल के बच्चों द्वारा गणेश वंदना एवं किंग्स इंडेन इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत की अनुपम प्रस्तुति से हुआ। वाराणसी सहोदया मऊ चैप्टर की अध्यक्षा किरन कृष्ण बरनवाल ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सी.बी. एस. ई. के सहायक सचिव, मुख्य सी.ओ.ई. सी.बी.एस.ई. प्रयागराज राजीव पाण्डेय को पुष्प-गुच्छ देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजीव पाण्डेय ने नयी शिक्षा नीति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बच्चों के न केवल शैक्षणिक अपितु कौशल संवर्धन हेतु नयी शिक्षा नीति बहुत उपयोगी है , इससे प्रारंभिक शिक्षा से ही बच्चों का बिना किसी मानसिक तनाव के सर्वांगीण विकास होगा। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जवाहर नवोदय विद्यालय मऊ के प्रधानाचार्य मुख्तार आलम ने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत अब बच्चों को ज्ञान के साथ साथ उनके स्वास्थ्य एवं कौशल पर भी ध्यान दिया जाना है तथा पुरानी खामियों को हटाते हुए शिक्षा को उत्कृष्ट और सार्वभौमिक भी बनाना है। सेमिनार के दौरान जिले के विभिन्न विद्यालयों के कर्मठी प्रधानाचार्यों को शिक्षा रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया। वाराणसी सहोदया के अध्यक्ष डॉ रंजन राय ने अपने वक्तव्य में कहा कि नयी शिक्षा नीति के अंतर्गत बच्चों को प्रारंभ से ही भाषा, गणित और सामान्य ज्ञान के साथ -साथ ही इंटरैक्टिव स्किल्स बढ़ाने पर भी ध्यान दिया जाएगा । इसका लक्ष्य गुणवत्ता शिक्षा को पूर्ण करते हुए स्थिरता को पूर्ण करना है। वाराणसी सहोदया के महामंत्री मुकेश शैलेट ने नयी शिक्षा नीति के अंतर्गत शिक्षण को प्रभावी बनाने तथा बच्चों की कक्षा में अभिरुचि बढ़ाने के महत्वपूर्ण तरीके बताए। उन्होंने कहा कि अध्यापक का शिक्षण जितना अधिक रुचिकर होगा उतना ही अधिक बच्चे उस विषय में रूचि रखेंगे। उन्होंने बताया कि नई शिक्षा नीति के अंतर्गत अब छात्रों को अपने विषय चुनने की स्वतंत्रता होगी। उनके ऊपर अब आर्ट्स, साइंस या वाणिज्य जैसे स्ट्रीम की बाध्यता नहीं होगी।कार्यक्रम का संचालन चंद्रा पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य श्री के.सी.पीटर के कुशल मार्गदर्शन में हुआ। कार्यक्रम के अंत में किंग्स इंडेन इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य श्री राजेश मिश्र ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों सेंट फ्रांसिस स्कूल इंदारा, सेंट नोर्बर्ट स्कूल घोसी, सेंट जेवियर्स स्कूल घोसी, सेंट जेवियर्स स्कूल मऊ, किंग्स इंडेन इंटरनेशनल स्कूल, हेवेन गार्डन हाईस्कूल मुहम्मदाबाद,सर बी.बी. पब्लिक स्कूल मऊ, किड्स किंग्डम स्कूल मऊ, रामरति देवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मऊ, महर्षि दयानंद चिल्ड्रेन स्कूल, एस.वी. चिल्ड्रेन स्कूल मऊ, डाॅन वास्को स्कूल मऊ, विद्यापीठ पब्लिक स्कूल मऊ, सेक्रट हार्ट स्कूल मोहम्मदाबाद ,चंद्रा पब्लिक स्कूल मऊ, जवाहर नवोदय विद्यालय मऊ के प्रधानाचार्यों एवं चयनित शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग करते हुए अपनी गौरवमयी उपस्थिति दर्ज कराई।