स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ 4 अप्रैल को मुख्यमंत्री द्वारा
शैक्षिक सत्र 2022-23 के लिए स्कूल चलो अभियान की शुरुआत कल दिनांक 04 अप्रैल,2022 को श्रावस्ती जनपद से मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा प्रातः 10:00 बजे किया जाएगा। इस बात की जानकारी देते हुए जनपद मऊ के बीएसए संतोष सिंह ने बताया कि इस प्रोग्राम का सजीव प्रसारण जनपद के प्रत्येक विद्यालय में किया जाना है जिसकी सारी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई है। जनपद में कुल 1208 परिषदीय विद्यालय हैं । इन सभी विद्यालयों में एलईडी एवं टीवी के माध्यम से मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ एवं उनके भाषणों का सजीव प्रसारण किया जाएगा। जनपद मुख्यालय स्थित कंपोजिट विद्यालय ख्वाजहांपुर में इस कार्यक्रम के भव्य प्रसारण की व्यवस्था की गई है,जहां पर जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है। इसी प्रकार प्रत्येक विधानसभा में स्थित किसी एक विद्यालय पर भव्य प्रोग्राम करते हुए वहां पर जन प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। स्कूल चलो अभियान के तहत शैक्षिक सत्र 2022- 23 हेतु बच्चों के अधिक से अधिक नामांकन के लिए प्रयास किया जाएगा। शासन की मंशा के अनुरूप कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रह जाए, इसके लिए हाउसहोल्ड सर्वे कराकर शिक्षा से वंचित सभी बच्चों का विभिन्न कक्षाओं में नामांकन किया जाएगा। इसके लिए 04 अप्रैल,2022 से एक माह तक स्कूल चलो अभियान रैली चलाकर ग्राम स्तर, न्याय पंचायत स्तर,एवं ब्लॉक स्तर पर लोगों को जागरूक किया जाएगा जिससे बच्चों के नामांकन को बढ़ाया जा सके। जनपद मऊ के बीएसए संतोष सिंह ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों में नामांकित बच्चों को सरकार निःशुल्क मध्यान भोजन,स्वेटर, जूता मोजा, ड्रेस,किताबें,बैग आदि उपलब्ध कराती है, जिससे गरीब अभिभावकों के ऊपर कोई आर्थिक बोझ न पड़े और उनके भी बच्चे समाज की मुख्यधारा में शिक्षा प्राप्त करते हुए जुड़ सकें।इस हेतु स्कूल चलो अभियान को लेकर सरकार बेहद गंभीर है।इसी के तहत जनपद मऊ में स्थित सभी विद्यालयों में मुख्यमंत्री के शुभारंभ कार्यक्रम का सजीव प्रसारण की व्यवस्था कराया गया है, जिससे वहां पर इस प्रोग्राम को देखते हुए सारे अभिभावक और बच्चे नामांकन के लिए प्रेरित हो सके और इसे अधिक से अधिक प्रचारित प्रसारित किया जा सके।